सावन का बड़ा शनिवार चुपचाप यहाँ बाँधे एक लाल धागा इतना पैसा आयेगा की संभाल नहीं पाओगे



सावन महीने का कल तिसरा शनिवार है और शास्‍त्रों के अनुसार भगवान शिव के गुरू शनि देव हैं। वैसे तो सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से भक्‍त की सारी समस्‍याओं का समाधान ऐसे में सावन के महीने में शिव जी की पूजा करने से कुंडली में शनि से संबंधित दोष दूर होते हैं। लेकिन सावन के तीसरे शनिवार को बड़ा ही शुभ दिन बताया गया इस दिन आप कुछ अचूक उपाय करके शनि के दोष दूर हो सकते हैं।


वैसे भी भगवान शिव का प्रिय महिना चल रहा है और इस माह में शनि दोष करने का कल सबसे विशेष दिन है। धर्मशास्‍त्र के अनुसार शनिवार शनि भगवान की दिन भी माना जाता है। सावन के शनिवार के दिन अगर कोई भी व्‍यक्ति श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करता है तो उसके कुंडली से हमेशा के लिए शनि दोष दूर हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने से सभी देवी देवता आपसे प्रसन्‍न हो जाएंगे।

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सारी सुख सुविधाएं मौजूद रहें और आपको कभी किसी तरह की समस्‍या का सामना न करना पड़े तो आज जो उपाय हम बताने जा रहे हैं इसे अपनाने से आपके पास ढ़ेर सारा धन आ जाएगा और आपकी सारी समस्‍याएं दूर हो जाएंगी।

इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले शनिवार के दिन सुबह उठकर स्‍नान कर लें एक लाल रंग का धागा लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाना है और मंदिर में हनुमान जी की सिंदूर वाली मूर्ति के आगे बैठकर उस धागे में 11 गांठ लगाना है। हर एक गांठ लगाने से पहले आपको हनुमान चालिसा का पाठ करना है और ऐसे करके आपको कुल 11 बार हनुमान चालिसा का पाठ करना है।
ऐसा करने के बाद आपको उस धागे को लेकर घर आ जाना है। इसके बाद उस धागे को अपने घर के ‘ऊं श्री हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करके अपने घर के मुख्‍य दरवाजे पर बांध देना है। इससे आपके घर में नेगिटीवीटी आनी बंद हो जाएगी और ऐसा करने के बाद से ही सकारात्‍मकता और ढ़ेर सारी खुशियां आने लगेगी।
Previous Post Next Post

.