राष्ट्रीय राजधानी से सटे और निजामुद्दीन मरकज से मात्र 30 किलोमीटर दूर हरियाणा का एनसीआर क्षेत्र कोरोना का रेड जोन बन चुका है। यहां चार जिलों में 95 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें 67 जमाती शामिल हैं। अहम पहलू यह है कि यहां 12 से 24 घंटे में 10 से 15 मामले आ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 121 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
हरियाणा के 22 जिलों में से 17 जिलों में कोरोना वायरस पांव पसार चुका है। केवल कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रेवाड़ी, झज्जर व महेंद्रगढ़ ही कोरोना से अछूते हैं, बाकी सभी जिलों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में सबसे ज्यादा नूंह में 30, पलवल में 26, फरीदाबाद में 21, गुरुग्राम में 18 कोरोना संक्रमित हैं।
एनसीआर क्षेत्र में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पलवल जिले में एक लाख से ज्यादा लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है और 9 गांवों को कंटेनमेंट और 27 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है। इन गांवों में सभी सीमाएं पूरी तरह सील हैं। इसके अतिरिक्त भिवानी में भी सात गांवों की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। सीएम सिटी करनाल में 10 गांवों को बफर जोन घोषित किया जा चुका है।
जमाती बढ़ा रहे परेशानी:
एनसीआर क्षेत्र में तब्लीगी जमाती सरकार की परेशानी बढ़ा रहे हैं। खासकर मुस्लिम बहुल मेवात परेशानी का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है, यहां तब्लीगी जमात का मुख्य केंद्र होने के चलते हर रोज 10 से 15 नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी 140 लोगों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक में है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
सरकार ने बढ़ाई सैंपलिंग लैब:
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना टेस्टिंग लैब बढ़ाई है। फिलहाल हरियाणा में रोहतक पीजीआई, ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद और मेडिकल कॉलेज खानपुर के इलावा पांच निजी संस्थानों को कोरोना सैंपल टैस्ट की इजाजत दी है। जिनमें से तीन निजी टेस्टिंग सेंटर्स काम कर रहे है। कोरोना टेस्टिंग सैंटर में 24 घंटों में 400 सैम्पल्स टैस्ट किए जाते हैं।
ज्यादातर संक्रमित बाहरी हैं:
हरियाणा में ज्यादातर संक्रमित विदेशी व बाहरी राज्यों से हैं। इनमें श्रीलंका से 6, बांग्लादेश से 3, नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया व साउथ अफ्रीका का एक-एक नागरिक शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 11, तमिलनाडु के 6, पचिश्म बंगाल के 4, केरला के 5, बिहार के 7, तेलंगाना के 2, महाराष्ट्र व जम्मू के 3-3 और पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक नागरिक संक्रमित है।
गृह मंत्री बोले: मुश्किलों भरा यह सप्ताह
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चिंतित हैं। उन्होंने माना कि हरियाणा में यह सप्ताह बहुत मुश्किल भरा समय है। ऊपर से तब्लीगी जमातियों ने इस महामारी को और भी बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार 1526 तब्लीगी जमातियों के सैम्पल्स की रिपोर्ट लेने के बाद ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी।