चेहरे के दाग धब्बे हटाकर स्किन को कोमल और चमकदार बनाने का सबसे शानदार नुस्खा



आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत हो और उसपर किसी भी तरह के दाग धब्बे न हों लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जिनका ये सपना पूरा हो सकता है। आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अच्‍छा दिखें लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि किसी के पास इतना भी समय नहीं है कि वो खुद के चेहरे तक का ध्‍यान रख सके यही समस्‍या है कि आज स्‍किन से जुड़ी बिमारियां बढ रही है लोग पैसे के पीछे इतने पागल हो गए है कि वो खुद को समय नहीं दे पा रहे हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आप आपके स्‍कीन से जुडी समस्‍याओं से निजात दिला सकता है। अगर आप तरह तरह के रासायनिक उत्पाद इस्तेमाल करके परेशान हो गए हैं तो इन घरेलु उपाय को अपनाकर देखे ये सदियों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रहे हैं। इनसे आपके दाग धब्बे भी निकल जायेंगे, चेहरा भी कांतिमय हो जायेगा और आपके महंगे रासायनिक उत्पादों के उपयोग से हज़ारो रुपैये भी बचेंगे।

इसके लिए आपको सिर्फ 2 चीज चाहिए जो आसानी से कहीं भी मिल जाएंगे

1. हल्‍दी पाउडर
2. एलोवेरा जेल
हल्‍दी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है ये चेहरे को क्‍लीन करता है और कील मुहांसों को दूर कर ग्‍लो लाता है। हल्‍दी एंटीबैक्‍टेरियल माना जाता है इसलिए इसके प्रयोग से आपके चेहरे के सारे बैक्‍टेरिया जिनके वजह से आपको पिंपल हुए है खत्‍म हो जाएंगे।
इस पैक में हम जो एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं वो आसानी से आपको कहीं भी मिल जाएगा ध्‍यान रहे कि जिस जेल का हम प्रयोग कर रहे हैं वो केसर और चंदन वाला हो यानि उसमें केसर और चंदन मिला हो। क्‍योंकि केसर व चंदन भी हमारे चेहरे को अंदर से निखार लाने में मदद करता है। आप चाहें तो इस जेल का उपयोग फेस वाश के बाद मॉइस्चराइजर के रूप में कर सकते हैं। आप इसे नाईट क्रीम या मेक अप प्राइमर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये पैक

एक चौथाई चम्‍मच हल्‍दी लेना है और ठीक इससे दुगने मात्रा में एलोवेरा जेल लें लें इसके बाद आप इसे अच्‍छे से मिक्‍स कर लें और इसे अपने उंगलियों से चेहरे पर लगाएं और 4-5 मिनट बाद उसे धंधे पानी से धो लें। इसके बाद हो सकता है कि आपके चेहरे पर हल्‍दी का कलर लग जाए तो इसे यूज करने के 2 घंटे बाद आप किसी भी हर्बल फेस वॉश से चेहरा धुल लें।
Previous Post Next Post

.