हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इंसान का देह यानि उसका शरीर शिव और शक्ति के मिलन से बना है और यही वजह है, कि शास्त्रों में भगवान् शंकर को संसार का सार कह कर सम्बोधित किया जाता है. जी हां इसमें कोई शक नहीं कि एकमात्र भगवान् शिव ही संसार के होने का कारण है. इसके इलावा केवल भगवान् शिव ही एक ऐसे अलग देवता है, जो हर अशुभ से अशुभ चीज को भी शुभ बना सकते है.
दरअसल वेदो की मान्यता के अनुसार शिवलिंग खुद में ब्रह्मा, विष्णु और देवी सहित 35 कोटी के देवताओ को समाहित कर लेते है. इसलिए संसार की प्रकृति में निहित काल चक्र शिवलिंग से आरम्भ होकर उन्ही पर समाप्त हो जाता है. यही वजह है कि भगवान् शंकर को महाकाल, भूतनाथ और शमशान वासी तक कहा जाता है. तो चलिए अब आपको बताते है, कि यही शमशान वासी आपको कैसे बंगला, गाडी और मोक्ष दिला सकते है.
गौरतलब है, कि सोमवार के दिन दो मुखी रुद्राक्ष चांदी में धारण करने से व्यक्ति को चल अचल यानि अपार सम्पति की प्राप्ति होती है. इसके इलावा सफ़ेद शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करने पर धन के भंडार प्राप्त होते है. इसके साथ ही चौदह मुखी रुद्राक्ष को द्विपुष्कर योग में घर में स्थापित करे. इससे आपके भाग्य में जल्दी ही नई प्रॉपर्टी का योग बनेगा. वही तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सुन्दर, सुलक्षणी और बुद्धिमान पत्नी की प्राप्ति होती है. बता दे कि नमक चमक के साथ रुद्रीय पाठ करने पर व्यक्ति को गाडी और बंगले की प्राप्ति होती है.