भाई को जंजीर से जकड़ कर घर के बाहर पेड़ से बांध दिया, जानिए घरवाले किस बात से हैं परेशान

मोहब्बत की नगरी आगरा में एक युवक को घर के बाहर जंजीर में जकड़ा हुआ देखकर सभी हैरान हो गए। लोगों की हैरानी तब और भी बढ़ गई जब पता चला कि उसे जंजीरों से जकड़कर पेड़ पर बांधने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भाई और पिता हैं।
जब इस युवक के बारे में पता किया गया तो पता चला कि श्यामचरण नामक यह युवक एत्मादपुर के कटरा मोहल्ला निवासी ज्ञान सिंह का पुत्र है और जिसको पेड़ से इसे जंजीरों से बांधा गया है उसके सामने ही इसका अपना घर है। युवक के पिता के अनुसार युवक को नशे की लत लग चुकी है और यह चरस, गांजा और शराब पीने का बहुत ही बुरी तरह का आदि हो गया है।
इससे पहले भी युवक का नशा छुड़वाने के लिए परिजनों ने इसको मानसिक चिकित्सालय और नशा मुक्ति केंद्र दोनों जगह भर्ती कराया पर जब यह वहां से वापस आया तो फिर से नशे में ही रहने लगा। 
परेशान होकर परिजनों ने उसको  जंजीरों से घर के बाहर पेड़ से बांध दिया ताकि यहीं रहे और नशा न करे। परिजनों का कहना है कि उनके पास इतना पैसा ही नहीं है कि नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए क्योंकि वहां की फीस बहुत ही ज्यादा होती है।
Previous Post Next Post

.