माँ लक्ष्मी को नहीं करना चाहते नाराज, तो घर से तुरंत बाहर निकाल दीजिए ये चीजे !



यूँ तो आपने कई बार पढ़ा या सुना होगा कि ये उपाय करने से आपको पैसा मिलेगा और आपके जीवन में तरक्की होगी. पर हम इन उपायों के बारे में आज कोई बात नहीं करेंगे. जी हां आज हम इन उपायों के बारे में बात करने की बजाय आपको ये बताएंगे कि ऐसी कौन सी चीजे है, जिन्हे घर में रखने से लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो सकती है. इसलिए यदि आप लक्ष्मी माँ को नाराज नहीं करना चाहते तो इस पोस्ट को जरा ध्यान से पढ़िएगा. बरहलाल हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जो लक्ष्मी जी के आगमन में बाधा बन सकती है. जी हां वास्तु और ज्योतिष के अनुसार यदि ये चीजे आपके घर में है, तो इन्हे फ़ौरन घर से बाहर निकाल दीजिये और फिर देखिये आपके घर में कैसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.



1. कबूतर का घोसला.. इस लिस्ट में सबसे पहले कबूतर का घोसला शामिल है. अब यूँ तो कबूतर को शान्ति का प्रतीक माना जाता है, पर इसके घोसले को लेकर शास्त्रों में कुछ बातें कही गई है. बता दे कि शास्त्रों के मुताबिक यदि आपके घर में या घर के बाहर कबूतरों का घोसला है तो इससे आपके घर में बीमारी का प्रवेश हो सकता है और साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. इसलिए यदि आप गरीब नहीं होना चाहते तो तुरंत कबूतर का घोसला घर से बाहर निकाल दीजिये.

2. मधुमक्खी का छत्ता.. इसमें कोई दोराय नहीं कि मधुमक्खी का छत्ता घर में होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती है. जी हां बता दे कि इसकी वजह से आपको घर में दरिद्रता, सदस्यों में तनाव, रोग और बच्चो की पढ़ाई पर बुरा असर आदि सब परेशानिया का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यदि आपके घर के किसी कोने में मधुमक्खियों का छत्ता है तो उसे तुरंत हटा दीजिये.

3. मकड़ी का जाल.. अब यूँ तो घर में मकड़ी का जाल होना स्वास्थ्य के लिए ही काफी हानिकारक माना जाता है. इसके इलावा ये देखने में भी गन्दा सा लगता है. बता दे कि इससे शुभ कामो में रुकावट आने का भय भी रहता है. इसका प्रभाव आपके अच्छे भाग्य पर भी पड़ता है. गौरतलब है, कि घर में मकड़ी का जाल होने से आर्थिक परेशानी भी हो सकती है. इसलिए अगर हो सके तो घर में मकड़ी का जाल लगने ही न दे.

4. टूटा हुआ शीशा.. गौरतलब है, कि टूटे हुए शीशे को इंसान के फूटे भाग्य से जोड़ा जाता है. यानि इससे आपका भाग्य कमजोर होता है. इसके इलावा वास्तु के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा होने से मानसिक शान्ति भी खत्म सी हो जाती है. इसलिए ये जरुरी है कि टूटे हुए शीशे को घर से तुरंत बाहर फेंक दिया जाएँ.

5. घर में चमगादड़ का होना.. इसके अनुसार यदि आपके घर के आस पास या घर में चमगादड़ आते है तो ये दुर्भाग्य का एक संकेत है. जी हां बता दे कि चमगादड़ बीमारी, दुर्घटना और तनाव को आमंत्रण देते है. इसलिए अगर हो सके तो शाम के समय अपने घर के दरवाजे और खिड़किया बंद करके रखे, ताकि चमगादड़ अंदर न आ सके.

6. दीवारों में छेद.. गौरतलब है, कि घर की दीवारों में छेद का होना बेहद अशुभ माना जाता है. इन्ही छेदो से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और पैसे में कमी आती है.

7. नल से पानी का टपकना.. यदि आपके घर के किसी नल से पानी टपकता है तो उसे जल्दी ठीक करवा लीजिये. वो इसलिए क्यूकि एक तो पानी को ऐसे व्यर्थ करना गलत बात है और दूसरा जल को जीवन का रूप माना जाता है. इसलिए यदि पानी बर्बाद होगा तो इससे आपको ही नुकसान होगा.

8. घर की छत पर कबाड़ रखना.. गौरतलब है, कि जिस तरह किसी मनुष्य के सर पर भारी बोझ रखने से उसे तकलीफ होती है, ठीक उसी तरह छत पर कबाड़ रखने से उसका बुरा प्रभाव पूरे घर पर पड़ता है. इससे कई तरह की निजी समस्याएं हो सकती है. इसलिए यदि आपके घर की छत पर कबाड़ पड़ा है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दीजिये और छत को साफ रखिये.

बरहलाल यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर में न केवल सकारात्मक ऊर्जा का बल्कि लक्ष्मी माँ का आगमन भी जरूर होगा.
Previous Post Next Post

.