छोड़ेंगे न तेरा साथ हो साथी मरते दम तक… शायद यही गीत प्रेमी युगल के मन-ओ-मस्तिष्क में रहा होगा। जमाना दुश्मन बना और प्यार पर जब पहरे लगने लगे तो दोनों ने जहर खाकर इस दुनिया को अलविदा कहने की ठान ली। दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दीपक और पारुल एक दूसरे पर जान छिड़कते थे। पहले छुपछुपकर मिलते थे।
लेकिन कहावत है इश्क और मुश्क कहां छिपाये नहीं छिपते हैं। पहले दोस्तों को, फिर गांव को और उसके बाद परिजनों में बात सार्वजनिक हो गये। प्रेमिका के परिजनों ने प्यार पर पहरे लगा दिये तो दो जिस्म फडफ़ड़ाने लगे। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थीं, लिहाजा जब साथ जीना मुश्किल हो गया तो दोनों ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली।
बीती रात दोनों ने जहर खा लिया, जिसके बाद प्रेमिका की हालत बिगड़ गयी। प्रेमिका की मां ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल की और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमसाबाद भर्ती कराया। प्रेमी के परिजन बेहोशी अवस्था में फर्रुखाबाद के किसी निजी चिकित्सालय ले गये। प्रभारी निरीक्षक जेएल सोनकर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल प्रेमी युगल जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।