वाराणसी में मंगलवार को मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश को 30 वर्षीय डाली सिंह ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लुटेरों ने बाइक से ही महिला को 50 मीटर तक घसीट लिया। इसके बाद भी डाली ने हिम्मत नहीं हारी और एक लुटेरे को दबोच लिया। आसपास के लोग इस दौरान मूकदर्शक बने रहे औऱ महिला ने लुटेरे को उठाकर पटक भी दिया। भाग निकले दूसरे लुटेरे की तलाश पुलिस कर रही है।
जौनपुर के केराकत शिवरामपुर की डाली सिंह पति विनीत कुमार सिंह के साथ परशुरामपुर स्थित एक कालोनी में किराए के मकान में रहती हैं। मंगलवार को किसी काम से पहाड़िया चौराहे पर पैदल ही जा रही थीं। इसी दौरान चौराहे पर पांडेयपुर की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उनका मोबाइल छीन लिया।
डॉली सिंह ने बाइक के पीछे बैठे बदमाश के कपड़े को पकड़ लिया। बचने के लिए बदमाश ने बाइक की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद भी डॉली ने उसका कपड़ा नहीं छोड़ा। करीब 50 मीटर तक डाली को घिसट भी दिया। इसके बाद भी डाली ने बदमाश को नहीं छोड़ा। बाइक चला रहा बदमाश तो भाग निकला लेकिन दूसरे बदमाश को डाली ने पकड़े रखा। उसने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की तो डाली ने उसे उठाकर पटक दिया।
इसी दौरान वहां पहुंचे दरोगा धर्मराज शर्मा व मिथलेश कुमार ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। उसकी पहचान कुंडी, बड़ागाँव निवासी बृजेश सेठ उर्फ अभय सेठ के रूप में हुई है। उससे पूछताछ के आधार पर फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।