वैसे तो हम सभी जानते हैं कि हममे से आधे से ज्यादा लोगों की शुरूआत चाय से होती है यही कारण है कि हर घर में सुबह सुबह सबसे पहले चाय ही बनता है। चाहे कोई ग्रीन टी से हो या फिर ब्लैक टी हर तरह के चाय बनाने के लिए चायपत्ती का प्रयोग किया जाता है। लेकिन चाय पीने के बाद हम अक्सर चायपत्ती को बेकार समझकर फेंक देते हैं। तो हम आपको बता दें कि ऐसा करके आप अपना ही नुकसान करते है क्यूकि जिस चायपत्ती को आप फेंकते है, वो आपके बहुत काम आ सकती है। तो आइए जानते हैं बची हुई चायपत्ती का दोबारा इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
१. चायपत्ती का इस्तेमाल हम लकड़ी से बने सामान को चमकाने में कर सकते है। इस बात को सुनकर भले आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है। चाय बनने के बाद इस्तेमाल किए गए चायपत्ती को दोबारा अच्छी तरह से पानी में उबाल ले और उसे शीशी में भर कर रख ले। इसके बाद आप इसका प्रयोग लकड़ी से बने सामानो की सफाई करने में कर सकते हैं।
२. अगर आप अपने घर में काबुली चना बनाते हैं तो उसमें भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले चायपत्ती को धोकर अच्छे से सूखा ले उसके बाद काबुली चना बनाते समय उबलते हुए पानी में चायपत्ती की पोटली को डाल दे। इससे चने का रंग अधिक आकर्षक लगने लगता है।
३. चायपत्ती में एंटी आक्सीडेंट भी होता है यही कारण है कि इसका प्रयोग चोट और घावों पर भी किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले चायपत्ती को उबाल ले और फिर इसे चोट के ऊपर लगा दे। इसके इलावा आप चायपत्ती के पानी से चोट और घाव को धो भी सकते है इतना ही नहीं चायपत्ती आपको संक्रमण से बचाती है और इससे घाव भी जल्दी भर जाते है।
४. गमले में पौधों को समय समय पर खाद देने की जरूरत होती है। इसके लिए आप बची हुई चायपत्ती को साफ़ करे और उसे गमले में डाल दे। बता दे कि इससे आपके पौधे बिलकुल स्वस्थ हो जाएंगे।
५. अगर घर में जहां पर मक्खियां अधिक लग रही हो वहां धोयी हुई चायपत्ती को अच्छे से गीला करके रगड़ दे। इससे घर का वह स्थान एकदम साफ़ हो जाएगा।
६. बालो के लिए भी चायपत्ती का प्रयोग काफी फायदेमंद होता है। इससे बालो में चमक आता है और बाल काफी मुलायम रहते हैं। ये एक प्रकार से कुदरती कंडीशनर का काम करती है इसके लिए आप सबसे पहले चाय की बची हुई पत्तियों को अच्छे से धो ले और इन्हे दोबारा पानी में उबाल ले। इसके बाद इसी उबले हुए पानी से बालो को साफ़ करे ऐसा करने से बालो में नैचुरली चमकेंगे।
७. चायपत्ती में थोड़ा सा विम पाउडर मिला कर आप क्राकरी भी साफ़ कर सकते है। इससे क्राकरी में अच्छी चमक आएगी।