मैच हारने के बाद पागल हो गए पाकिस्‍तानी एंकर्स, करने लगें अजीबों गरीब हरकतें



भारत-पाक का मैच हुआ जो बड़ा ही रोमांचक रहा सभी को इंतजार था कौन जीतने वाला है और भारत के जीत हासिल करते ही ऐसा लगा जैसे न जाने क्‍या मिल गया हो। वहीं पाकिस्‍तान की हार होने के बाद पाकिस्‍तानी मीडिया एक अलग ही अंदाज में दिखी। मीडिया ने तो पागलपन की सारी हदें पार कर दी क्‍योंकि किसी चैनल पर इस मैच को युद्ध करार दिया गया तो किसी पर इसे फाइनल के पहले वाला फाइनल मैच करार देता है। तो कोई मुकाबला नहीं महामुकाबला वाली हेडलाइन चलाता है। ऐसा नहीं है कि ये पागलपन सिर्फ न्यूज़ चैनल तक सिमटकर रहता है। ये कोई नई बात नहीं है ऐसी हरकतें पाकिस्‍तानी मीडिया अक्‍सर करती रहती है।
कुछ ऐसे ही उदाहरण पेश करने वाले वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। तो आइए देखते हैं ये वीडियो



1. बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी पाकिस्तानी चैनल का है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि वो मैच से पहले भविष्यवाणी कर रहे हैं। ये भविष्यवाणी एक ऊंट कर रहा है और वो देशभक्त ऊंट मैच का परिणाम भी पाक के हक में बता रहा है। इस शानदार वीडियो को देखें ।


2. ये दूसरा वीडियो भी इसी तरह की तुक्केबाजी का ही है। इस वीडियो में भी तुक्‍केबाजी ही दिखाया गया है। इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

Previous Post Next Post

.