बोकारो रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन से कटकर जमशेदपुर निवासी युवक का हुआ मौत

बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने धड़ से अलग सिर देख पुलिस को सूचना दी. बाद में युवक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान जमशेदपुर थाना बिस्टुपुर राम मंदिर एरिया पवन कुमार साह के रूप में की गई. 
शव का सिर धड़ से अलग है, देखने से ऐसा लग रहा कि की गर्दन पटरी पर हुई है और ट्रेन उस पर से पार हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी रात्रि 1.40 में आरपीएफ को मिली है. उसके बाद जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
Previous Post Next Post

.