वाराणसी में एक युवती को मोबाइल पर बात करते समय लापरवाही इतनी भारी पड़ गई, कि वह अपनी जान से हाथ धो बैठी। परिवार में इससे हड़कंप मच गया है। राजातालाब क्षेत्र के आराजी लाइन विकासखंड के इईटही मरुई गांव की रूबी(21) की छत से गिरने से मौत हो गई। घरवालों ने बताया कि दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर रूबी किसी का फोन आने पर चली गई थी और वहीं पर बात करते हुए चल भी रही थी।
बातचीत के ही दौरान रूबी छत के किनारे आ गई और बारजा(छज्जा) की ऊंचाई कम होने के कारण छत से नीचे आ गिर गई। रूबी को घर वाले इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चटनी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता मेवालाल और मां शांति सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। बहन सविता, भाई दिवाकर ने बताया कि फोन आने पर बहन बात करते हुए छत के ऊपर चली गई थी। रूबी स्नातक परीक्षा पास करने के बाद नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।