उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में 11 अगस्त को यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती की शिनाख्त नेहा खंडेलवाल के रूप में हुई थी. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीसरा आरोपी कार चालक अभी भी पकड़ से बाहर है. घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया,"11 अगस्त को सुरीर के माइलस्टोन- 91 पर एक युवती की लाश पड़ी मिली थी.
कॉल डिटेल से मिला है सभी का सुराग
आपको बता दें की वो लड़की मथुरा की रहने वाली नेहा खंडेलवाल थी जो की दिल्ली में ही अकेले रहकर नौकरी कर रही थी." एसएसपी के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर आगरा के रहने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी युवक की युवती से उसकी तीन साल पुरानी पहचान थी. 2017 में लड़के की शादी हो गई जिससे युवती नाराज थी.
जानिए कैसे रची गई थी पूरी साजिश
हालांकि दोनों के संबंध पहले की तरह ही बने रहे. इस बीच युवती उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो दोनों में झगड़े शुरू हो गए. इस पर युवक ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसमें उसने अपने एक दोस्त को भी मिला लिया. साजिश के तहत आरोपी इन्द्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से युवती को कार से लेकर आगरा की ओर लेकर चले. ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दुपट्टे और मोबाइल की चार्जिंग लीड से युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और शव मथुरा क्षेत्र में फेंक दिया.