गांव खरड़ अलीपुर में सोमवार को एक कच्चे घर में आग लग गई। इस दौरान घर में केवल चार बच्चे थे, जिनमें से तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए। गांव के सरपंच ने उपायुक्त को पत्र लिख गरीब परिवार की मदद की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत द्वारा उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि गांव के कृष्ण के घर सोमवार को किसी कारण से आग लग गई। उस वक्त घर में सिर्फ चार छोटे बच्चे थे। उनके पिता का देहांत हो चुका है और मां मजदूरी पर गई हुई थी। आग लगने से तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिनमें से दो बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनमें से एक की उम्र सात माह और दूसरे की दो साल है।
उन्हें मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सरपंच ने बताया कि महिला के घर में केवल बच्चों की मां आरती ही मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करने वाली है। ग्राम पंचायत ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि बच्चों का उपचार और भरण-पोषण हो सके। उनके कच्चे मकान की छत भी गिर चुकी है। गांव खरड़ अलीपुर के सरपंच ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द उनके परिवार की सहायता करें, ग्रामीण उनके आभारी रहेंगे।