कानपुर के जाजमऊ में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सिपाही की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसे की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही एसपी क्राइम और एसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे।

हादसे में सिपही पंकज का सिर पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह हेलमेट लगाए थे, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट के भी परखच्चे उड़ गए और सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके साथ मौजूद होमगार्ड सुरेंद्र बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को हैलट में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।