ये तो सब जानते है, कि सावन का महीना चल रहा है और आज सावन का पहला शनिवार है. ऐसे में आज के दिन कुछ ख़ास उपाय करने से मनचाहा फल प्राप्त किया जा सकता है और शनिदेव की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. गौरतलब है, कि आज के दिन ये उपाय करने से आपको शनि दोषो से राहत मिल सकती है. इसके इलावा यदि आप पर शनि का बुरा प्रभाव पड़ चुका है, तो इस उपाय से वो भी दूर किया जा सकता है.
बता दे कि इससे न केवल आपके दोष दूर होंगे बल्कि आपको बहुत सारा लाभ भी प्राप्त होगा. वैसे बहुत से लोगो का ये मानना है, कि काला रंग नकारात्मकता यानि बुराई की निशानी होता है. यही वजह है, कि किसी भी शुभ कार्य में इस रंग के कपडे नहीं पहने जाते. जब कि सच्चाई ये है, कि यही काला रंग हमें बुराई से बचाता है. बरहलाल यदि आप अपनी परेशानियों को दूर करना चाहते है तो आज की शाम स्नान करके स्वच्छ होकर पीपल के पेड़ के पास जाईये और उसकी सात बार परिक्रमा करने के बाद उसके सामने हाथ जोड़ कर ॐ शं शनैश्चराय नम: के मन्त्र का जाप करे.
इसके बाद पीपल के पेड़ के आगे सरसो के तेल का दीपक जला दे. जी हां इसमें आपको घी का नहीं बल्कि सरसो के तेल का इस्तेमाल करना है. इसके इलावा परिक्रमा करते समय एक काला धागा पीपल के पेड़ पर लपेटते जाएँ. यक़ीनन इससे आपको धन लाभ जरूर होगा. बरहलाल अगर आज ये उपाय न हो पाएं तो आप सावन के अगले शनिवार भी इस उपाय को कर सकते है.