बचपन से लेकर आज तक आप पढ़ते आ रहे होंगे की कछुवा एक ऐसा प्राणी है जिसकी उम्र सबसे ज्यादा होती है। आपको बताना चाहेंगे की ज्योतिष और पुराणो के अनुसार माना जाता है की कछुआ लंबे जीवन को दर्शाता है साथ ही इससे दीर्घायु की सिफारिश की जाती है। आपने अक्सर देखा होगा की बहुत से ऐसे लोग है जो वास्तु शास्त्र और फेंग शुई को काफी ज्यादा तवज्जो देते है और लोगों में इसका बहुत महत्व है।

बताना चाहेंगे की यदि आप वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में विश्वास करते हैं तो आप आसानी से अपने घरों में कछुए की मूर्ति लगा सकते हैं और ना सिर्फ घर में बल्कि कछुए को घर के साथ-साथ कार्यालय में भी रखा जा सकता है, फिर चाहे वो कछुआ धातु, कांच, मिट्टी, क्रिस्टल या लकड़ी से बना हो सकता है। कछुए को पानी में रखना सुनिश्चित करें, इससे आपके जीवन में शांति, सद्भाव, दीर्घायु और पैसा आता है।
आपको बता दे की कछुए से वांछित लाभ पाने के लिए कुछ वास्तु शास्त्र के नियम बनाए गए है जिनका पालन यदि विदीपूर्वक किया जाए तो आपको इतना धन मिल सकता है जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, साथ ही साथ सुख समृद्धि का भी घर में आगमन होता है। सबसे पहले तो आपको बता दे की यदि आपके पास धातु का कछुआ है तो उसे घर के उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए।
