सर! मुझे पढ़ना है...मेरी शादी रुकवा दो, छात्रा ने लगाई गुहार, पढ़ें... फिर क्या हुआ

मुझे पढ़ना है सर... अपना करियर भी बनाना है। लेकिन मेरे अभिभावक मेरी शादी करना चाहते हैं। मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। इसलिए मेरे अभिभावकों को समझाकर मेरी शादी की तैयारियों को रुकवाया जाए ताकि वह अपनी पढ़ाई के साथ ही बेहतर करियर बनाने की कोशिश कर सके।’
सहारनपुर में बुधवार को पुलिस लाइन पहुंची एक युवती ने एसएसपी दिनेश कुमार पी के समक्ष यह गुहार लगाई। उसने बताया कि वह थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में रहती है। वह इस समय बीएड कर रही हैं। पढ़ाई पूरी कर आगे भी करियर बनाना चाहती हूं। युवती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की लव मैरिज हो चुकी है। उसके बाद अब उसके अभिभावक उसकी भी शादी की तैयारी कर रहे हैं। वह शादी नहीं करना चाहती है। 
मगर अभिभावक उस पर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। युवती ने कहा कि वे अभिभावकों को बुलाकर समझाएं कि शादी न की जाए। युवती की समस्या को देखते हुए एसएसपी ने महिला थाना को मामला सौंपते हुए कहा कि अभिभावकों को बुलाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए ताकि इस युवती को आगे की पढ़ाई और करियर में कोई परेशानी न हो।
Previous Post Next Post

.