लिवइन में रहने वाले प्रेमी प्रेमिका के बीच हुआ विवाद दोनों की दर्दनाक मौत की वजह बन गया। प्रेमी इतना नाराज हुआ कि पहले उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पचपेढ़ी नाका इलाके में एक युवक और युवती किराए के कमरे में रहते थे।
दोनों शहर के ही एक होटल में बैरे का काम करते थे। आसपास के लोगों का कहना है कि आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने युवती को चाकुओं से गोद कर मार डाला और खुद को भी फांसी लगा ली। लोगों ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टिकरापारा थाना पुलिस ने दोनों के शव को भेज दिया।