सावन का चौथा और सबसे बड़ा सोमवार है। वैसे तो सावन का पूरा माह ही शुभ होता है लेकिन इस माह में कुछ दिन ऐसे होते हैं जो विशेष उपाय के लिए बने होते हैं। आज का सोमवार पूरे सावन का सबसे बड़ा सोमवार भी माना जाता है। आज के दिन किया गया उपाय आपको कई गुना ज्यादा फल देता है। इसलिए आज का विशेष उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं।
सावन महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है इसलिए इस समय भोलेनाथ को बिल्व पत्र चढ़ाने से भगवान शिव का विशेष आर्शीवाद मिलता है। इसके आलावा भगवान शिव को शमी के पत्ते भी पसंद होते है इसलिए हर दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं। अगर आपको लगता है कि आपकी किस्मत सो गई है या फिर आप पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं लेकिन पैसा नहीं आ पा रहा या फिर आपके पैसा कमाने का हर उपाय असफल हो जा रहा है।
तो आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर उम्मीद से कर्ई गुना ज्यादा कृपा बरसाएंगी। इससे आप धनवान हो जाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ दो जौ की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप अपने घर में शाम की पूजा अर्चना करें उसके बाद एक घी का दीपक जलाएं। ध्यान रहे कि ये शुद्ध देशी घी का दीपक होना चाहिए।
अब उस जौ को लाल कपड़े में लपेट कर पोटली बना लें और इस दीपक के ऊपर से सात बार वारें। जिसके बाद उस पोटली को घर के दरवाजे के बाहर लेकर जाएं और तीन बार फूंक मारें और वहीं घर के बाहर आप उस पोटली को लगा लें। इस उपाय के करने के ठीक अगली सुबह ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा इससे आपके घर की सारी नकारात्क उर्जा खत्म हो जाएगी। साथ ही एक अच्छी उर्जा का अहसास होगा जिसके साथ आपकी धन की समस्या भी दूर होने लगेगी।