कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में इस तरह देश की मदद करेंगे शाहरुख खान


कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने कई लोगों की सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी समूह की कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड सहित कई संस्थानों को दान देने का संकल्प लिया है। शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

54 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा-'इस समय जो आपके लिए बिना थके काम कर रहे हैं, शायद आप उन्हें ना जानते हो, फिर भी आप उनको अकेला महसूस न होने दें। हम ये सुनिश्चित करें कि हम एक-दूसरे का ध्यान रखें। पूरा देश और सभी भारतीय एक परिवार की तरह हैं।' इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान ने एक लेटर पोस्ट किया है, जो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि शाहरुख खान किस तरह और कहां-कहां मदद करेंगे। 

शाहरुख ने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि रात के बाद नए दिन की शहर आएगी, दिन नहीं बदलेगा, तारीख बदल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने  सभी के लिए दुआ की और लोगों से प्रार्थना करने की अपील भी की है। उन्होंने लोगों से अपने खास अंदाज में सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी की है। उन्होंने लिखा कि और कृपया करके, कुछ दिनों के लिए, शारीरिक तौर से, थोड़ा दूर, और दूर, और दूर, और दूर। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्‍यमंत्रियों के प्रयासों की भी सराहना की है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल का जिक्र किया।
 शाहरुख खान के ऐलान के अनुसार वे पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट फॉर हे ल्थकेयर प्रोवाइडर्स, एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन, वर्किंग पीपल्स चार्टर और सपोर्ट फॉर एसिड अटैक सर्वाइवर को सहयोग करने वाले हैं। 
1. पीएम केयर्स फंडः शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स पीएम केयर्स फंड में दान करेगी।
2. महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंडः गौरी खान और शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान करेगी।
3. पीपीई किट्सः कोलकाता नाइटराइडर्स और मीर फाउंडेशन मिलकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर्स को 50000 पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे।
4. एक साथ-द अर्थ फाउंडेशनः मीर फाउंडेशन, एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में लगभग 5,500 परिवारों को एक महीने तक खाना देंगे। इसके साथ एक किचन भी बनाया जाएगा, जहां लगभग 2000 ऐसे लोगों के लिए खाना बनेगा जिनके पास खाना पहुंच नहीं पाता है।
5. रोटी फाउंडेशनः मीर फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रति दिन 10000 लोगों के लिए एक महीने के लिए तीन लाख मील किट्स उपलब्ध कराएगा।
6. वर्किंग पीपल्स चार्टरः मीर फाउंडेशन इनके साथ मिलकर दिल्ली में 2,500 मजदूरों को कम-से-कम एक महीने तक जरूरी ग्रोसरी आइटम्स देगा।
7. एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिएः मीर फाउंडेशन यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड की 100 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मासिक भत्ता देगा और उनकी बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखेगा।
शाहरुख खान ने घोषणा की है कि उनके शुरुआती प्रयासों को तीन शहरों मुंबई, कोलकाता और नई दिल्ली पर केंद्रित किया जाएगा। यह एक शुरुआत है और हम आगे बढ़ने के लिए जो भी संभव हो, वह योगदान देने के लिए तैयार हैं। शाहरुख ने कहा कि यह ऐसा समय है जब सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए।
Previous Post Next Post

.