बिहार के पटना में एक महिला पार्षद के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पटना की पार्षद पिंकी देवी ने आरोप लगाया है कि म्युनिसिपल काउंसिल मेयर के बेटे ने उन्हें बोर्ड की बैठक के दौरान कई बार आंख मारी है। उन्होंने कहा कि पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर मुस्कुराया और उन्हें आंख मारी, मैंने उस वक्त उसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन वह बार-बार ऐसा करने लगा।
पिंकी देवी ने बताया कि मैंने उसे चेताया कि अगर उसने ऐसा फिर किया तो वह उसकी मां को इस बारे में बात देगी, जिसपर उसने कहा ठीक है बता दो। जब मैंने म्युनिसिपल काउंसिल से इस बाबत शिकायत की तो उन्होंने उल्टा मुझपर ही ध्यान खींचने का आरोप लगा दिया। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करती हूं कि वह इस मामले का संज्ञान लें, ताकि इस तरह की शर्मनाक घटना दोबारा नहीं हो सके। महिला पार्षद ने इस घटना की शिकायत मेयर सीता साहू से की तो वह भड़क गईं और उन्होंने उल्टा पिंकी देवी पर ही ध्यान खींचने का आरोप लगा दिया।
आपको बता दें की ये मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब शिशिर के दोस्त इंद्रदीप चंद्रवंशी, सतीश गुप्ता पिंकी देवी के साथ धक्का मुक्की करने लगे, जिसके बाद पिंकी देवी ने कदमकुंआ थाने में केस दर्ज कराया है। पिंकी देवी ने कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं महिला आयोग जाउंगी। वहीं शिशिर ने अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि आजतक मेरे खिलाफ किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की है, पिंकी देवी वेंडिंग जोने के नाम पर वसूली करती हैं, यही वजह है कि उन्होंने ये आरोप मुझपर लगाए हैं।