गुरुवार के दिन भोलेनाथ को चढ़ा दे ये चीज, जो मांगोगे वो मिलेगा !



ये तो सब जानते है कि गुरुवार के दिन देव गुरु बृहस्पति की विशेष पूजा की जाती है. गौरतलब है, कि गुरु को भाग्य और धन का कारक माना जाता है. इसलिए कुंडली में गुरु की स्थिति का असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. यानि जिन लोगो के विवाह में कोई बाधा आ रही है या जिनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है, उन्हें गुरु से संबंधित उपाय करने चाहिए. बरहलाल यदि आप अपनी कुंडली से गुरु ग्रह के दोष को दूर करना चाहते है तो भगवान् शिव की आराधना जरूर करे. जी हां इससे न केवल गुरु ग्रह से संबंधित दोष दूर होंगे बल्कि आपको हर प्रकार के दोषो से मुक्ति मिलेगी.
इसके इलावा गुरुवार के दिन भगवान् शिव का जलाभिषेक करने के बाद उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. बता दे कि इस उपाय को करने से गुरु ग्रह के दोष दूर हो जाते है. इसके साथ ही गुरु बृहस्पति की प्रतिमा एक पीले कपडे पर विराजित करे और फिर उनकी विधि विधान सहित पूजा करे. बता दे कि पूजा में पीले चावल, पीले फूल, पीले फल और पीले रंग का ही प्रसाद चढ़ाएं. वही पूजा के दौरान एक गुरु मंत्र का जाप करे. जो कुछ इस प्रकार है.

ॐ ब्रिम बृहस्पतये नम:

गौरतलब है, कि इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करे. इसके इलावा गुरु से जुडी पीली वस्तुओ का दान भी जरूर करे. जी हां पीली वस्तुए जैसे हल्दी, चने की दाल और पीले फल आदि दान कर सकते है. ऐसा करने से आपकी कुंडली से हर प्रकार के गुरु ग्रह के दोष दूर हो जाते है और साथ ही आपके जीवन में हमेशा सुख बना रहता है.

बरहलाल कल गुरुवार है और कल के दिन अगर आप भी इन उपायों को करेंगे तो आप पर भी देव गुरु बृहस्पति की असीम कृपा बनी रहेगी.

Previous Post Next Post

.