गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर कर रहा था बात, तो भाई ने दिया गुस्से में गाली और फिर उसने...

अंबिकापुर में 4 दिन पहले ही एक युवक अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और उसे गालियां देने लगा। उसने उसकी प्रेमिका को भी अपशब्द कहे। इससे गुस्साए प्रेमी ने युवक को मारपीट की। जब वह और गाली देने लगा तो पत्थर से सीने, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर प्रहार कर दिया। सिर से खून निकलता देख वह वहां से भाग निकला। इधर गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर चौकी के ग्राम चोरकीडीह निवासी आनंद यादव पिता भोला यादव 25 वर्ष की लाश 16 अगस्त की रात गांव में ही सड़क पर पड़ी मिली थी। जांच में हत्या की पुष्टि होने के बाद अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने चोरकीडीह के सरनापारा निवासी देवप्रसाद बरगाह पिता सुलर साय 19 वर्ष को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था, इससे शक और गहरा हो गया। पुलिस ने जब उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने आनंद यादव की हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने 21 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

आरोपी ने बताया की कैसे किया उसने हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी देवप्रसाद यादव ने बताया कि 16 अगस्त की शाम करीब 7.30 बजे वह सड़क पर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान आनंद वहां आया और उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा। उसने उसकी प्रेमिका के लिए भी गालियों का इस्तेमाल किया। इससे गुस्सा होकर उसने आनंद को 2 थप्पड़ लगा दिए। इससे आनंद सड़क किनारे गन्ने की खेत में जा गिरा। यहां भी वह लगातार गाली-गलौज करता रहा। इससे उसका गुस्सा और बढ़ गया तथा उसने लात-मुक्के से उसकी पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच उसने बॉक्साइट पत्थर से उसके सीने, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर कई प्रहार किए। जब उसके सिर से खून निकलने लगा तो वह उसे वहीं छोड़कर जाने लगा। इसी बीच पीछे से आनंद आता दिखाई दिया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद वह वहां से घर चला गया था।
Previous Post Next Post

.