दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का मशाल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 5 अप्रैल की रात नौ बजे,नौ मिनट तक घर की सभी लाइटें बंद करके अपने घर के दरवाजे या बालकनी में दीया,मोमबत्ती या टॉर्च जलाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी की इस अपील को जनता ने खुशी-खुशी  स्वीकार किया और 5 अप्रैल की रात आम
जनता से लेकर सेलिब्रिटी ने इस मुश्किल घड़ी में एकता और अखंडता का परिचय देते हुए अपने-अपने घरों में दीया जलाया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने पीएम मोदी के इस आह्वान का स्वागत दीया जलाकर नहीं
बल्कि मशाल जलाकर किया। 
बॉलीवुड में गरम धरम और ही मैन नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं-'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर पीड़ा साफ दिखाई देती है और उस पीड़ा के पीछे अपने देशवासियों के लिए कुछ कर गुजरने के इरादे भी नजर आते हैं। इसलिए उन्होंने कहा है कि आज एक दीया जलाया जाए। यह दीया खुद से एक वादा है, एक प्रतिज्ञा है कि हम मिलकर इस नामुराद बीमारी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। मेरी दुआएं आप सबके लिएखुश रहिएसेहतमंद रहिए और जल्दी-जल्दी अपने देश को एक खूबसूरत देश बना लो!'



धर्मेंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं। 85 वर्षीय धर्मेंद्र फिलहाल फिल्मों से दूर हैलेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वह आखिरी बार फिल्म  'यमला पगला दिवाना फिर से' में नजर आए थे।धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्म हाउस में खेती करने में मशगुल हैं। 
Previous Post Next Post

.