जब भी हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो उसके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं. कुछ लोग अन्दर से अलग होते हैं और बाहर से कुछ और होने का दिखावा करते हैं. ऐसे में यदि आप किसी व्यक्ति की रियल पर्सनालिटी जानना चाहते हैं तो सामुद्रिक शास्त्र इसमें आपकी मदद कर सकता हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हम किसी व्यक्ति के शरीर पर उपस्थित तिल की सहायता से उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. तो चलिए जाने शरीर के कौन से हिस्से पर तिल होना क्या दर्शाता हैं.
शरीर का तिल व्यक्ति के बारे में देता हैं ये संकेत
पेट पर तिल
जिन लोगो के पेट पर तिल होता हैं वे खाने पीने के बड़े शौक़ीन होते हैं. इन लोगो के दिमाग में ज्यादातर यही बाते चलती रहती हैं कि आज क्या नया खाया जाए. ये लोग खाने की खुशबु से ही उस डिश का नाम बताने का हुनर रखते हैं. खाने के अलावा ये लोग किस्मत के भी बड़े धनि होते हैं. आमतौर पर ये लोग हंसमुख स्वाभाव के होते हैं और हमेशा लाइफ को बिना किसी टेंशन के जीना पसंद करते हैं.
भोंहों के बीच तिल
व्यक्ति की भोंहों के बीच के स्थान को आज्ञा चक्र कहा जाता हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगो की भोंहों के बीच तिल होता हैं वे बड़े भाग्यशाली होते हैं. ये व्यक्ति जिस फिल्ड में अपना हाथ डालते हैं वहां सफलता हासिल करते हैं. ये लोग मेहनत से ज्यादा किस्मत का खाते हैं. ऐसे लोग आगे चलकर काफी प्रसिद्धि भी हासिल करते हैं.
पीठ पर तिल
जिन लोगो के पीठ पर तिल होता हैं उन्हें घुमने फिरने का बड़ा हुक शौक होता हैं. ये व्यक्ति बड़े बातूनी किस्म के होते हैं और घर की चार दिवारी में ज्यादा देर तक बैठे रहना पसंद नहीं करते हैं. इन्हें नए नए स्थानों पर जाना और रोमांचित होना काफी लुभाता हैं. ये व्यक्ति स्वभाव में काफी चंचल किस्म के होते हैं.
पैर के अंगूठे पर तिल
जिन लोगो के पैर के अंगूठे पर तिल होता हैं उन्हें विदेश जाने का मौका मिलता हैं. भाग्य के मामले में भी ये व्यक्ति अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. इन लोगो के लिए करियर और बिजनेस में सफलता के द्वार जल्दी खुल जाते हैं. आमतौर पर ये व्यक्ति ऊँची सोच रखने वाले होते हैं.
नाक के दायीं तरफ तिल
जिन लोगो की नाक के दायीं तरफ यानी राईट साइड में तिल होता हैं वे काफी बुद्धिमान होते हैं. इन लोगो का दिमाग अन्य लोगो की तुलना में कुछ ज्यादा ही तेज चलता हैं. ये लोग पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल आते हैं. नाक के दायीं ओर तिल वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी पाने के चांस ज्यादा होते हैं.