नसीरुद्दीन शाह की बेटी ने किया गुंडागर्दी, अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों को पीट दिया

खुद को डरा हुआ कहने वाले फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी की गुंडागर्दी सामने आयी है, जी हाँ। मिली जानकारी के मुताबिक़, नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह शनिवार को मुंबई की किसी जानवरों के अस्पताल में अपनी दो बिल्लियों का ईलाज करवाने गयी थी। 
इस दौरान डॉक्टर ने कहा, आप 5 मिनट इन्तजार कीजिये, उसके बाद हम आपकी बिल्लियों का इलाज करेंगें। डॉक्टर की इतनी बात सुनते ही नसीरुद्दीन की बेटी आगबबूला हो गयी और गुंडागर्दी पर उतर आयीं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की नसीरुद्दीन की वो महिला डॉक्टर को पीटने लगी बाल खींच-खींच कर। 

जिसका सीसीटीवी फुटेज अस्पताल ने जारी किया है। गौरतलब है की इसी देश में नसीरूद्दीन शाह खुद को डरा हुआ महसूस करते हैं और इसी देश में उनकी बेटी खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। डॉक्टरों को पीट रही है।
Previous Post Next Post

.