लोग गुस्से में कई बार ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिसका पछतावा उन्हें पूरी जिंदगी होता है. ऐसी ही एक घटना यूपी के लखीमपुर खीरी से सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी बहन को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि खाने में जो उसने रोटी बनाई थी वो गोल नहीं थी. दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के बरखेड़ा गांव में नशे में धुत एक भाई ने गोल रोटी को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी.
बरखेड़ा गांव के रहने वाले धर्मपाल की 30 साल की बेटी सुमन सिंह शादी के एक साल बाद अपने मायके आई थी और घर में खाना बना रही थी. सुमन ने जो खाना बनाया था उसमें एक रोटी ठीक से गोल नहीं बनी थी. जिस पर उसके चचेरे भाई सोनू सिंह से खाने के दौरान विवाद हो गया. गोल रोटी नहीं होने की वजह से दोनों भाई-बहन में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि सोनू ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से बहन के सिर में गोली मार दी और बंदूक लेकर फरार हो गया. सिर में गोली लगने से सुमन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतका सुमन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई सोनू ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से गोली मार दी और भाग गया. पुलिस ने मृतका सुमन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और आरोपी सोनू सिंह की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.