रसोई में रखे लोटे में छिपा है आपकी किस्मत का राज, जाने कैसे !




आपने बहुत से धार्मिक शास्त्रों में ये पढ़ा होगा कि केवल एक लोटा जल अर्पित करने से ही आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाती है. इससे न केवल आपके जीवन के दुःख दूर होते है, बल्कि इससे आपको जीवन में सफलता भी प्राप्त होती है. जी हां जैसे कि एक लोटा जल लेकर यदि भगवान् को अर्पित किया जाएँ या सूर्य देव को ये जल चढ़ा कर उनकी आराधना की जाए तो इससे कई तरह के रोगो का नाश होता है.
यहाँ तक कि एक लोटा जल के उपाय से हमारी आमदनी के साधन भी बढ़ जाते है और कम मेहनत में ज्यादा फल भी प्राप्त होता है. बशर्ते अगर आप इस जल से की जानी वाली क्रियाएं पूरे नियम के साथ करे तो आप अपने जीवन में सब कुछ अपनी इच्छानुसार हासिल कर सकते है. तो चलिए अब हम आपको इसके खास नियमो के बारे में जरा विस्तार से बताते है.
इसमें सबसे पहले सुबह सूरज निकलने से पहले उठ जाए और रोज के काम करके नहा ले. इसके बाद साफ सुथरे कपडे पहन कर एक लोटा जल का ले और साथ ही उसमे एक चुटकी रोली डाल ले और थोड़ा सा गुड़ तथा लाल फूल भी डाल ले. फिर इस पानी से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे और अपने हाथो को सर तक ले जाएँ. यहाँ इस बात का खास ध्यान रखे कि सूरज उगता हुआ ही होना चाहिए, जिसे आप आसानी से देख सके. इसके इलावा सूरज लालिमा युक्त होना चाहिए. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि जो पानी आप सूरज देव को अर्पित कर रहे है, उसके छींटे आपके पैर पर न पड़े और लोटे में केवल जल नहीं बल्कि जो सामग्री बताई गई है, वो भी होनी चाहिए. तभी सूर्य देव की आरधना पूर्ण मानी जाती है.

इसके इलावा पानी अर्पित करते समय गायत्री मंत्र का उच्चारण जरूर करे. बता दे कि आप यह क्रिया शुक्ल पक्ष के रविवार से शुरू कर सकते है और आपको रोज इस क्रिया को करना है. वही अगर आप ये क्रिया रोज न कर पाएं तो रविवार के दिन तो जरूर करे. बरहलाल इसी के साथ आप एक और क्रिया भी जरूर करे. इसमें एक लोटा जल लेकर उसमे थोड़ा सा दूध डाल ले और रात को सोते समय इसे अपने सिरहाने की तरफ रख ले. बता दे कि लोटे को अपने पास इस तरह से रखे कि यह गिर न पाए.
इसके बाद सोमवार की सुबह इस जल को बबूल के पेड़ कर चढ़ा दे और इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि कोई आपसे बात न कर पाएं. बता दे कि एक लोटा जल द्वारा की गई इन क्रियाओं से न केवल आपके ग्रह दोष दूर होंगे, बल्कि आपके रास्ते की सारी बाधाएं भी दूर हो जाएंगी. इससे आपकी दिनचर्या भी सही हो जायेगी और आपके रोगो का नाश भी होने लगेगा. इसके इलावा जीवन में नयी उमंग पैदा होगी और साथ ही आपके पितृ दोष भी दूर हो जायेंगे. वही इष्ट देव की कृपा प्राप्त होने से आपको जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी.

यक़ीनन एक लोटा जल के इतने फायदे जान कर आप भी इस उपाय को आजमाना तो जरूर चाहेंगे. तो बिना देर किए कल ही ये उपाय आजमाइए और अपने जीवन को खुशियों से भर दीजिये.

Previous Post Next Post

.