इस संसार में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा खासकर कोई स्त्री जो खुद को सुन्दर ना दिखना चाहे। आपको बता दे की सुंदरता को तरीके से देखा जाता है, एक तो उसका व्यक्तित्व दूसरा जो सबको दिखता है उसका चेहरा। सामान्य तौर पर तो लोग किसी का भी चेहरा ही देखकर उसकी सुंदरता के पैमाने तय कर देते है।
भला कौन ऐसा होगा जो सुंदर स्किन ना पाना चाहता हो, तो दोस्तों हम आज आपके लिए कुछ एकदम सामान्य मगर बेहद असरदार नुस्खे लाये है जिन्हें आजमाकर आप निश्चित रूप से अपनी स्किन को सुन्दर बना कर एक आकर्षक व्यक्तित्व पा सकते है। अक्सर आपने देखा होगा की कई बार हमें अनचाहे रोगों की वजह से शरीर पर छोटे-छोटे डॉट्स या स्पॉट बन जाते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा और शरीर के व्व सारे हिस्से काफी भदे लगते है।
शरीर में यदि कहीं और पर निशान हो तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता मगर जब यह निशान चेहरे पर हो तो सुंदरता को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करता हैं। ऐसे निशानों से छुटकारा पाने के लिए आपको बताते है कुछ एकदम सरल तरीके जिन्हें आप घर पर मौजूद रोजाना के सामान से दूर कर सकती है जैसे निम्बू। यह तो हम सभी जानते है कि निम्बू हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। आपको बता दे की नींबू में विटामिन सी की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है जो ना सिर्फ पिम्पल बल्कि चिकनपॉक्स तक के दाग भी खत्म कर देता है। आपको बता दे की इसके लिए आपको हर रोज चेहरे पर नींबू का रस लगाना चाहिए और आधे घंटे बाद चेहरा धोकर नहा लीजिए।