12 साल पहले हुई थी शादी, 4 साल से बेरोजगार था
माता की हत्या और पिता आरोपी होने के कारण उनका ढाई साल का मासुम बेटा बेसहारा हो गया है। शहर के चौपाटी क्षेत्र में रहते प्रशांत राजुभाई चोलेरा की शादी 12 साल पहले भाटिया की वैशाली से हुई थी। शादी के बाद दोनों अफ्रीका में रहते थे। लेकिन पिछले तकरीबन 4 सालो से दोनों वतन में वापस आ गए थे। काफी समय के बाद भी प्रशांत को यहां कोई काम नहीं मिलने के कारण दोनों में झगड़े होने लगे। इसी दौरान वैशाली कई बार नाराज होकर मायके भी चली गई थी। हालांकि, उसके पिता द्वारा समझाने के बाद वह वापस लौट जाती।
खुद को बेगुनाह बताता रहा
कुछ दिनों से वैशाली की ननद परिवार के साथ पिता के घर आई हुई थी। इसी दौरान सोमवार सुबह सिर पर चोट लगने के कारण वैशाली को अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर प्रशांत ने कहा कि, सीढ़ियों से गिरने के कारण वैशाली को चोट लगी थी और उसके सिर से खून बहता देखकर मैंने अपने पिता को बुलाया और एंबुलेंस द्वारा वैशाली को अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्चे को ले गए उसके नाना-नानी
हालांकि, जांच के दौरान मृतक के सिर पर तीन घाव और शरीर पर कुरेदने के निशान पाए गए। इतना ही नहीं पिता भगवानजीभाई गोकानी ने भी वैशाली की हत्या होने का दावा किया और इसके लिए पति प्रशांत, ससुर राजुभाई, सांस कामिनी समेत ननद पूजा को जिम्मेदार ठहराया। जिसके चलते पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से विचार विमर्श के बाद पुलिस द्वारा चारों के खिलाफ हत्या का गुनाह दर्ज किया गया है। अब पिता के इस गुनाह की सजा उसके ढाई साल के बेटे अंश को मिल रही है। हालांकि, फ़िलहाल वैशाली के माता-पिता उसे अपने साथ ले गए हैं।