इटली में दो खिलाड़ी घरों की छत पर टेनिस खेल खेलते नजर आये
byAjay Pathaak-
इटली में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच भी खिलाड़ियों ने अपने अभ्यास का रास्ता निकाल ही लिया। उत्तर-पश्चिम इटली में स्थित लिगुरिया में दो युवा टेनिस खिलाड़ियों ने सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए टेनिस खेलने का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने घर की छत पर एक दूसरे से टेनिस खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के घर आमने-सामने हैं और बीच में एक चौड़ी गली है, जो इस समय इनके टेनिस कोर्ट की हाफ लाइन बना हुआ है।
दोनों खिलाड़ी दूसरी या तीसरी मंजिल पर टेनिस खेल रहे हैं। दोनों ही इस खूबसूरती के साथ अपने शॉट लगा रहे हैं कि गेंद न तो किसी से भी मिस हो रही है और न ही किसी का मिस शॉट लगकर गेंद नीचे गली में गिर रही है। दोनों के गेम का वीडियो असोसिएशन ऑफ टेनिस प्रफेशनल्स (एटीपी) ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है, जहां करीब 6 लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा करीब 16 हजार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट भी किया है।