गुजरात में अहमदाबाद शहर की रहने वाली एक महिला पति की हरकतों से तंग आकर थाने पहुंच गई। महिला ने शिकायत में कहा कि मेरा पति इंजीनियर है, वह मुझे सोने की ज्वेलरी नहीं पहनने देता। उसने मुझे कई बार चोट पहुंचाने की कोशिश की। मेरे पेरेंट्स को मारने की धमकियां दीं। रात में सोने भी नहीं दिया।' महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कर ली।
पीड़ित महिला 35 साल की है, जो कि अहमदाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय में काम करती है। वहीं, उसके पति की उम्र 39 साल है। वह एक आईटी प्रफेशनल है। दोनों की 2016 में शादी हुई थी। अब उनकी दो साल की एक बेटी है। महिला का कहना है कि मुझे घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। मुझे पति घर छोड़ने के लिए कह रहा था, जिसके बाद मैं अपनी बेटी के साथ वहां से चली गई।''
महिला ने आगे बताया कि, हाल ही 15 अगस्त को एक रिश्तेदार ने रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया था। आधी रात जब मैं सोने जाने वाली थी तो हम दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसने मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की। मेरे पेरेंट्स ने शादी के समय 20 तोला सोना दिया था, लेकिन वह कभी भी सोने के गहने नहीं पहनना देता।''