आपके घर में है तुलसी तो भूल से भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद



हमसब के घर में एक तुलसी का पौधा होता ही है। हिंदु धर्म के अनुसार तुलसी की पूजा एक देवी के रूप में की जाती है इसीलिए हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है। तूलसी का पौधा हमारे घर में नजर दोष हटाने में फायदा करता है और साथ में नकारात्‍मक उर्जा हटाने में काम आता है। अगर आपके घर पर कोई विपदा आने वाली होती है तो तुलसी खुद सुख जाती है। अगर आपके भी घर में तुलसी का पौधा है तो कुछ ऐसी बातें है जो ध्‍यान न रखने पर आप बर्बादी के कागार पर पहुंच सकते है इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
शास्‍त्रों के अनुसार अगर किसी घर पर मुसीबत आने वाली होती है तो उस घर से तुलसी चली जाती है यानि सुख जाती है। तुलसी घर में होने से आपके ऊपर भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी और परिवार के लोगों की सेहत भी ठीक रहेगी। पूजा पाठ में तुलसी का विशेष महत्तव रहता है क्‍योंकि तुलसी को पवित्र व पूजनीय माना गया है। तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी बाते हैं जो ध्‍यान रखनी चाहिए।


1. तुलसी का प्रयोग पूजा पाठ में किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि भगवान शिव की पूजा करते समय भूलकर भी तुलसी का प्रयोग न करें। ऐसा करने से शिव जी की पूजा का फल आपको प्राप्‍त नहीं होगा।
2. तुलसी ऐसा पौधा है जिसके घर में रहने से नकारात्‍म उर्जा दूर रहता है किसी भी तरह की नकारात्‍मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती है। इसलिए शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि तुलसी के पत्ते इन दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए। ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण काल। ऐसा करने से पाप लगता है।
3. अगर आप महालक्षमी की कृपा अपने ऊपर बनाए रखना चाहते हैं तो आप हर रोज शाम के समय तुलसी के पास दीपक लगाएं, ऐसा करने से घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
4. तुलसी घर-आंगन में होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति पर शुभ असर होता है।
5. आयुर्वेद में भी तुलसी के पौधे को संजीवनी की उपाधि दी गई है यही कारण है कि इसे प्रयोग करते समय कभी भी इसे चबाना नहीं चाहिए बल्कि सीधे निगल लेना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तुलसी में ऐसे धातु होते हैं जो हमारे दातों को नुकसान पहुंचाते हैं। माना जाता है कि तुलसी के पौधे के सामने हर रोज कुछ देर बैठने से दमा, अस्‍थमा आदि जैसी बिमारीयों से आप दूर रह सकते हैं।
Previous Post Next Post

.