अमृतसर के गांव नंगली में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक द्वारा फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया गया। घटना के बाद युवक के परिजनों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
माहौल गर्माता देख थाना सदर के एस.एच. ओ. प्रेमपाल मौके पर पहुंचे और बनती कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। बिना शक पुलिस की तरफ से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
दरअसल, आपको बता दें की शेर सिंह नामक नौजवान पर आरोप है कि उसने मोहल्ले में रहती लड़की को कहीं भगा दिया है, जिसको लेकर पुलिस उस पर केस दर्ज करने का दबाव बना रही थी। पुलिस की धमकी से डर कर उसने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।