रेलवे की लापरवाही से कोडरमा में नहीं रूकी ‘भारत दर्शन ट्रेन’, रेलवे के दो अधिकारी किए गए निलंबित

रेलवे अधिकारियों के लापरवाही से विभिन्न ज्योर्तिलिंग का दर्शन करा कर लौट रही भारत दर्शन ट्रेन मंगलवार को कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बजाय आगे बढ़ गई. जिसके कारण कोडरमा के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने से उतरने वाले यात्रियों ने विरोध शुरू किया, तो रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में किसी तरह ट्रेन को नौ किलोमीटर आगे हीरोडीह स्टेशन पर रोका गया. और दूसरी ट्रेन से यात्रियों को वापस कोडरमा भेजा गया. 
पूरा मामला रेलवे में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे ने कोडरमा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंभू शंकर व कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. ट्रेन में कोडरमा के दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. बता दें कि आस्था सर्किट भारत दर्शन ट्रेन 17 जनवरी को बिहार-झारखंड के यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. 

राजगीर स्टेशन से चली ट्रेन उज्जैन के महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग तथा बड़ोदरा में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के अलावे महाराष्ट्र स्थित नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिरडी में साईं बाबा के दर्शन कराते हुए 28 जनवरी को वापस लौट रही थी. इस ट्रेन का स्टॉपेज बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर निर्धारित था. ट्रेन बाकी स्टेशनों पर तो रुकी लेकिन कोडरमा में ठहराव होने के बाद भी ट्रेन को नहीं रोका गया.
Previous Post Next Post

.