बीवी को था टिक टॉक वीडियो बनाने का लत, पति रोजाना करता था उसको मना, नहीं मानने पर उठाया ये कदम

एक व्यक्ति ने अपने 'टिक टॉक' की एडिक्ट बनी पत्नी की चाकू से हमला करके हत्या कर दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की यह घटना तमिलनाडु के कायंबतूर स्थित कोवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार कोवाई के निकट स्थित अरिवोलिनगर निवासी कनकराज (35) का भवन निर्माण मजदूर है। उसकी पत्नी नंदिनी (28) कोवाई के निकट स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करती थी। उनका एक बेटा और एक बेटी भी है।
पारिवारिक कलाह के कारण कनकराज और नंदिनी पिछले दो वर्षों से अलग ही रह रहे थे। इसी क्रम में नंदिनी कुछ महीनों से टिक टॉक की एडिक्ट हो चुकी थी और बताया जाता है कि उसने इंटरनेट पर टिक टॉक के अनेक वीडियो अपलोड कर दिए थे। इसी क्रम में गत गुरुवार को कनकराज ने नंदिनी को फोन करके टिक टॉक ऐप में वीडियो अपलोड करने से मना किया था और अपने पास वापस लौटने को कहा। इसी बात को लेकर कनकराज ने दोबारा नंदिनी को फोन कॉल किया तो फोन बिजी बताया।
पत्नी का फोन बार-बार बिजी आने से नाराज कनकराज शुक्रवार को ही उस कॉलेज में पहुंच गया जहां पर नंदिनी काम करती थी। वहां पर उसने टिक टॉक ऐप के इस्तेमाल को लेकर नंदिनी से झगड़ने लगा। बातों-बातों में कनकराज ने गुस्से में आकर अपने पास पहले से मौजूद चाकू से उसपर हमला कर दिया, जिससे वह काफी ज्यादा गंभीर रूप से घायल नंदिनी की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नंदिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोवाई सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी कनकराज को गिरफ्तार कर लिया।
Previous Post Next Post

.