दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मुस्लिम दंपति ने दोस्त पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पति-पत्नी ने दोस्त के घर जाकर उधार दिए हुए पैसे वापस मांगे तो उसने हंगामा किया। आरोप है कि दोस्त ने उन दोनों से गालीगलौच और हाथापाई की। सिहानी गेट थाने में उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
पेशे से ट्रांसपोर्टर यामीन ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि दोस्त ने पैसे उधार लिए थे जिसे वापस मांगने के लिए दोनों उसके घर गए थे। पहले तो बेल बजाने पर दोस्त ने दरवाजा नहीं खोला। कॉल और वाट्सअप पर जवाब भी नहीं दिया। बार-बार बेल बजाने पर वो बाहर आया और पाकिस्तानी बोलते हुए पिटाई करने लगा। यामीन ने कहा कि मेरी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की और गाली देते हुए हम दोनों को घर में खींचने की कोशिश करने लगा।
यामीन ने बताया कि दोस्त ने उसको पैसे वापस देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि उन्होंने फिर पुलिस को बुलाया। पुलिस के सामने भी दोस्त ने उनको पाकिस्तानी कहा। सिहानी गेट थाने में दंपति ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यामीन ने कहा कि अभी एनआरसी लागू नहीं हुआ तब वह मुझे मुस्लिम होने की वजह से परेशान कर रहा है। आने वाले दिनों में जब एनआरसी लागू हो जाएगा तब तो हमारे लिए जीना दुश्वार हो जाएगा।