आईआईटी जेईई मेंस में असफलता हाथ लगी तो एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया। शुक्रवार की रात जेईई मेंस का रिजल्ट आने के बाद रोनित सिंह (20 वर्ष) ने सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा तारा अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि रोनित को 86 परसेंटाइल मिला है। आत्मघाती कदम उठाने से पहले रोनित ने अपने माता, पिता और छोटे भाई के नाम मार्मिक खत लिखा।
सुसाइडल नोट में लिखा उसने लिखा है- आई एम सॉरी मम्मी-पापा। मैं फिर से फेल हो गया। मैं और आप लोगों को दुखी नहीं कर सकता। हम हमेशा आपको नीचा दिखाए हैं। कभी खुशी नहीं दे सके। एक आखिरी दुख देने जा रहा हूं। हो सके तो माफ कर दीजिएगा। आई लव यू मम्मी-पापा, हम ये करना नहीं चाहते पर मेरे से और प्रेशर नहीं झेला जाएगा।
यशु (छोटा भाई) मम्मी-पापा का ख्याल रखना। लाइफ में कुछ बड़ा करना। हमको मालूम है तुम कर लेगा। बस मम्मी-पापा को मेरी तरह कभी परेशान मत करना। ये सुसाइडल नोट रोनित के कमरे से मिला है। इसे घरवालों ने सरायढेला पुलिस को सौंपा है। रोनित बाघमारा के उमेश सिंह का पुत्र था। शुक्रवार की रात रिजल्ट खराब होने के कारण वह काफी तनाव में था।