दूसरी महिला से चल रहे प्रेम में पागल एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बात खुलने पर ग्रामीणों ने आरोपित पति को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। घटना आबादपुर थाना क्षेत्र के बलियागाछी गांव की है। महिला माहेनूर खातून की हत्या से दूधमुंहे व एक चार चार साल की बच्ची के सिर से मां का साया छिन गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। जानकारी के अनुसार माहेनूर खातून के पति मु. नवाज लगभग दो हफ्ता पहले घर से मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए थे।
सोमवार की सुबह अपनी पत्नी को फोन कर उन्होंने देर रात घर आने की बात कही और इसके लिए दरवाजा खुला रखने को कहा। यही नहीं यह बात किसी अन्य को नहीं बताने की हिदायत भी दी। इस पर माहेनूर को कुछ शक हुआ और उसने इसकी जानकारी बगल में ही ब्याही गई कोहिनूर खातून को दी। मृतका की बहन व अन्य परिजनों के अनुसार रात में वह घर भी आया और माहेनूर की हत्या कर रात में ही वहां से फरार हो गया। इधर मंगलवार को उसने अपने ससुराल वालों को फोन पर बताया कि वह घर लौट रहा है।
साथ ही कुछ सामान रहने की बात कह उसने ससुराल से किसी को कटिहार आने को भी कहा। इधर माहेनूर को सुबह घर में मृत देख कोहिनूर ने उसके पति के आने की बात सबके सामने खोल दी। इधर ग्रामीणों ने उसे इसकी भनक नहीं लगने दी और कटिहार पहुंचकर उसे साथ लाकर आबादपुर पुलिस के हवाले कर दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मु. नवाज का दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण से ही उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।