त्रिपुरा में कोरोना वायरस का पहला मामला आया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने ट्वीट कर दी है। 45 वर्षीय एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
पीड़िता त्रिपुरा के उदय पुर की रहने वाली है। कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे इलाज के लिए अगरतला के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को इसकी सूचना देते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। हम कोरोना से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पर लोग इसका विस्तार रोकने के लिए पूरी तरह तैयार रहे और सोशल डिस्टसिंग का पालन कड़ाई से करें।