आपके हाथो की लम्बाई बताती है, आपके स्वभाव से जुडी ये खास बातें !



आपने अक्सर ये पढ़ा और सुना होगा कि आपके हाथो की लकीरे आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है. इसके इलावा आपने उंगलियों के लम्बाई और आकार के बारे में भी कई लेख पढ़े होंगे. पर यदि हम आपसे कहे कि आपके हाथो की लम्बाई भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहती है, तो क्या आप मानेगे. जी हां दरअसल एक अध्ययन के दौरान यह जानकारी सामने आयी है. इस अध्ययन में ये बताया गया, कि हाथो की लम्बाई को कैसे नापा जाए. इसके साथ ही ये भी बताया गया है, कि छोटे और बड़े हाथो का क्या मतलब होता है. तो चलिए अब बिना देर किए आपको बताते है, कि आपके हाथो की लम्बाई में कौन से राज छिपे है.
इस अध्ययन में ये बताया गया है कि आप किस परिस्थिति में क्या प्रतिक्रिया देते है या आपके जीवन जीने का नजरिया कैसा है, ये आपके हाथ देख कर ही पता चल जाता है. इसके इलावा आप दूसरे के हाथो को देख कर उनके बारे में भी ये जानकारी हासिल कर सकते है. सबसे पहले तो आपका हाथ लम्बा है या छोटा ये जानने के लिए अपने बाएं हाथ को 45 डिग्री के एंगल पर रखे. इसके बाद दाए हाथ के अंगूठे को बाए हाथ की कोहनी के बीचो बीच रख कर बाएं हाथ के पंजे की तरफ फैलाएं. ऐसे में यदि दाएं हाथ को इस तरह से फ़ैलाने पर यह बाएं हाथ की कलाई तक पहुँच जाए तो समझ ले कि आपका हाथ बड़ा है और यदि न पहुँच पाए तो समझ ले कि आपका हाथ छोटा है.
बरहलाल यदि आपके हाथ छोटे है तो इसका मतलब ये है, कि आप बहुत डेयरिंग इंसान है. यानि आप परेशानियों से घबराते नहीं है और हमेशा कुछ न कुछ खतरनाक करने की फ़िराक में रहते है. मगर ऐसे लोग रिश्तो को निभाने में जरा कच्चे होते है. जी हां इनमे भावनाओ की कमी भी होती है और ये हमेशा अपनी ही मर्जी करते है. वही जिन लोगो के हाथ लम्बे होते है, वो दिमाग से काम लेते है. इसके इलावा इन लोगो की सबसे खास बात ये है, कि इन्हे भले ही जल्दी कामयाबी न मिले, पर ये अपनी प्लानिंग से कामयाबी हासिल कर ही लेते है.
बता दे कि जिन लोगो के हाथ लम्बे होते है, वो भावुक होते है और ऐसे में ये दूसरो से जल्दी जुड़ जाते है. यही वजह है कि ये जल्दी ही दुखी भी हो जाते है. अब अगर हाथो के आकार की बात की जाएँ तो ये पता चला है कि हाथो की शेप दो तरह की होती है. जी हां बता दे कि जिन लोगो के हाथो का आकार समतल होता है, वो तर्क करने के विश्वास रखते है और ये हमेशा स्थिति के अनुसार ही फैसला लेते है. मगर जिन लोगो के हाथ का आकार रेक्टैंग्युलर होता है वो हर स्थिति में अपने मन की ही सुनते है. फिर स्थिति भले ही कैसी भी क्यों न हो. कई बार इन लोगो का ये स्वभाव इनके लिए मुसीबत भी खड़ी कर देता है.

बरहलाल अब आप भी अपने हाथ को देख कर ये जान सकते है, कि आप किन लोगो की श्रेणी में शामिल है.

Previous Post Next Post

.