कैलाश पर्वत पर अब तक नहीं चढ़ पाया कोई, वीडियो में जाने इसका रहस्य !



ये तो सब जानते है, कि कैलाश पर्वत को भगवान् शिव का निवास स्थान यानि उनका घर माना जाता है. इसके इलावा यह हिन्दुओ के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में भी पूजा जाता है. बरहलाल कैलाश पर्वत एक रहस्मयी पर्वत के तौर पर भी जाना जाता है, जहाँ आज भी कई तरह के रहस्य दफन है. गौरतलब है, कि कैलाश पर्वत धरती का केंद्र माना जाता है. बता दे कि यह मानसरोवर के निकट ही स्थित है. वैसे बहुत कम लोग जानते है, कि संस्कृत का शब्द मानसरोवर दो शब्दों मान और सरोवर से मिल कर बना है. जिसका शाब्दिक अर्थ मन का होता है. यानि अपने मन की आवाज सुनने वाला और मन में समा जाने वाला आदि.
गौरतलब है, कि कैलाश पर्वत समुन्द्र की सतह से 22068 फुट ऊंचा है. जी हां यानि समुन्द्र से इसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है. इसके इलावा यह हिमालय के उत्तरी क्षेत्र में तिब्बत में स्थित है. अब तिब्बत चीन के अधीन है, इसलिए कैलाश पर्वत भी चीन में ही आता है. बरहलाल मानसरोवर से घिरे होने के कारण कैलाश पर्वत का धार्मिक महत्व काफी बढ़ चुका है. यही वजह है, कि पुराने समय से कई धर्मो के लोगो के लिए इस स्थान का खास महत्व है. यानि इस स्थान को हर धर्म के लोग पूजते है. वैसे इसमें कोई दोराय नहीं कि इस जगह से जुड़े कई प्रकार के मत और लोककथाएं केवल एक ही सच को दर्शाती है और वो ईश्वर है.

बरहलाल आज हम आपके सामने कैलाश पर्वत का एक ऐसा रहस्य लाएं है, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. जी हां आपको तो मालूम ही होगा कि आज तक कोई भी व्यक्ति कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया है और इसके पीछे क्या वजह है, ये आज हम आपको बताएंगे. बरहलाल कैलाश पर्वत का पूरा रहस्य जानने के लिए आपको एक बार ये वीडियो देखना पडेगा.


Previous Post Next Post

.