चिराग और सात्विकसाईराज को अब नये विदेशी कोच मिलने की उम्मीदें


ओलंपिक खेल स्थगित होने से भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी को नये विदेशी कोच के मिलने की उम्मीदें हैं। इससे पहले इंडोनेशियाई कोच फ्लांडी लिम्पेले के बीच में ही वापस जाने के बाद से ही भारतीय टीम को बिना कोच के ही रहना पड़ रहा है। लिम्पेले को टोक्यो ओलंपिक तक कोच नियुक्त किया था पर पिछले माह उन्होंने पारिवारिक समस्याओं के कारण कोच पद छोड़ दिया था। कोरोना महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। चिराग ने कहा, ‘‘अब हमें निश्चित रूप से तैयारी करने का अधिक समय मिलेगा। अब एक साल से भी ज्यादा का समय है तो मेरा मानना है कि हमें एक नया विदेशी कोच मिल जायेगा। 


अगर ओलंपिक इस साल हुए होते तो हमें कोच नहीं मिलता क्योंकि बस तीन-चार महीने ही बचे होते ऐसे में इसका कोई अर्थ नहीं होता। वहीं अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) हमारी सहायत के लिये एक कोच जरुर रखेगा।’’ सात्विक ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में लिम्पेले का जाना उनके लिये बड़ी चिंता का कारण था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये चिंता है क्योंकि वह ओलंपिक से पहले ही हमें छोड़ कर चले गये हैं। वह अनुभवी कोच हैं और प्रत्येक मैच से पहले वह हमें जरूरी जानकारी देते थे और हम उन पर बहुत भरोसा करते थे। उनके जाने के बाद हमें नहीं पता था कि क्या करें।’’ वहीं अब हमारे पास एक साल है तो उम्मीद है कि हमें एक नया कोच मिल जायेगा। एक तरह से यह स्थगन हमारे लिये अच्छा ही है।

Previous Post Next Post

.