कहा जाता हा की पैसे शगुन के प्रतीक होते है अगर आपके कपड़े से बार बार पैसे गिर जाते है। ज्योतिषशास्त्र में सिक्कों एवं नोट के गिर जाने का सम्बन्ध हमारे भविष्य से माना गया हैं। कुछ लोग हमेसा खुले पैसे जेब में यूं ही रख लेते हैं । लेकिन यही पैसे जब हम घर में कपड़े बदलने लगते हैं तो पॉकेट से निकलकर गिर जाते हैं। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है उसजे बाद से आप सिक्के गिरने का इंतजार करेंगे।
कपड़े पहनते या बदलते हुए सिक्के गिरने का मतलब है की आपको उसका किसी न किसी प्रकार का लाभ होने वाला है यानि आपको कहीं न कहीं से धन की प्राप्ति होगी। अगर आप किसी को पैसे दे रहे हों और तब वो नीचे गिर जाए तो क्या ये भी अच्छा संकेत है क्योंकि ये भी धन के आगमन की सूचना देता हैं। ऐसा होने पर आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है।
इन बातों पर आमतौर पर कई लोग ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ये बातें काफी महत्वपूर्ण होती हैं। कुछ ऐसी परंपराएं जो प्राचीन काल से चली आ रही हैं और घर के बड़े बुजुर्गों ही उन्हें जानते हैं। इन सभी छोटी-छोटी प्रथाओं में कई शुभ और अशुभ शकुन छिपे रहते हैं। जिन्हें समझा जाए तो व्यक्ति की बहुत सी परेशानियां स्वत: ही समाप्त हो सकती हैं।
ये कब तक होगा इसका तो नहीं पता लेकिन ये तय हैं कि ऐसा होने से आपको कहीं ना कहीं, किसी ना किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति कराएंगे । हो सकता है की ये धन आपके किसी पुराने मित्र से भी मिल सकता है जिसे आप पैसे देकर भूल गए हों या फिर किसी गेम, लॉटरी या फिर आपकी नई नौकरी से भी हो सकता है।