दाल बनाते समय फट गया कुकर, गनीमत रही की बच्चे थे वहाँ से बाहर

मीरगंज के चुरई दलपतपुर के प्राथमिक स्कूल में दाल बनाते टाइम कुकर फट गया जिससे दो लोग घायल हो गए। शुक्र है उस समय बच्चे बाहर थे, नहीं तो बढ़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे स्कूल में खाना बनाते हुए हुआ। कुकर में अरहर की दाल बनाई जा रही थी, तभी कुकर के ढक्कन की रबड़ निकल गई, जिससे कुकर का ढक्कन उछलकर लिंटर पर लगा।
खौलती दाल पास में बैठी रसोइया नीरज व विमला पर जा गिरी, जिससे वे झुलस गईं, जबकि दूर बैठे होने के कारण गुड्डी व सरोज बाल-बाल बच गई। धमाके की आवाज से सभी दहशत में आ गए। आवाज सुनकर हेड मास्टर सुमन आर्य, रोहिताश गंगवार, राजेश कुमार मिश्रा आदि रसोईघर में पहुंचे। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पर ले जाया गया। डॉ। नेहा व फार्मासिस्ट हेमलता सिंह ने घायलों का उपचार किया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। ग्राम प्रधान डॉ। शकील अहमद अंसारी ने भी हादसे की पुष्टि की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि कुकर फटने की जानकारी नहीं है। मामले की पड़ताल कराई जाएगी।
Previous Post Next Post

.