कोरोना वायरस महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा दिल्ली से जम्मू तवी के बीच 00403/00404 विशेष मालवाहक रेलगाड़ी शुरू की गई है। इसका आगाज गुरुवार को हो गया था। शुक्रवार सुबह पहली विशेष पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 00403 अपने तय समय से पंद्रह मिनट पहले ही जम्मू पहुंच गई। इस रेलगाड़ी में मास्क और दवाइयों के चार बक्से जम्मू पहुंचे हैं। यह विशोष ट्रेन रात 10ः30 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और इसे जम्मू शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे पहुंचना था लेकिन यह अपने समय से पंद्रह मिनट पहले ही पहुंच गई। आज शाम 6:10 मिनट पर सामान के साथ स्पेशल रेलगाड़ी 00404 जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। यह रेलगाड़ी 11 अप्रैल को सुबह 3:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि नॉर्दन रेलवे ने लॉकडाउन के कारण कारोबारियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए विशोष पार्सल रेलगाड़ी की शुरुआत की है। यह रेलगाड़ी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक जम्मू से दिल्ली के बीच 14 चक्कर लगांएगी। वहीं गुरुवार को संख्या नम्बर 00404 मालवाहक रेलगाड़ी में राशन की एक खेप जम्मू पहुंचाई गई थी। यह मालवाहक रेलगाड़ी गुरुवार सुबह 8:15 पर जम्मू पहुंच गई थी।