आज ही घर में रख दे ये चीज, पानी की तरह बरसेगा पैसा !



कई बार ऐसा होता है, कि इंसान भले ही कितना भी पैसा क्यों न कमा ले, पर इतना कमाने के बावजूद भी पैसा घर में नहीं टिक पाता . इसलिए आज हम आपको धन से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताने वाले है, जिससे आपके घर में न केवल धन टिकेगा बल्कि आपके धन में खूब वृद्धि भी होगी. बरहलाल यदि आपके घर में नहीं टिक रहा तो आपको केवल एक काम करना है, जिसके बाद आपके घर में धन की भी बचत होगी और सुख शान्ति भी बनी रहेगी.
गौरतलब है, कि यदि आप लगातार असफलताओ का सामना कर रहे है और असफलता के कारण आप बिलकुल निराश हो चुके है, तो एक बार इसे जरूर पढ़िए. वैसे आपको बता दे कि ये उपाय शास्त्रों में भी बताया गया है और इसे करने से आपका भाग्य आपका साथ देने लगता है. यहाँ तक कि जो काम आप करना चाहते है, उसमे भी आपको सफलता जरूर मिलती है. इसके इलावा आपके काम में जो बाधाएं आती है वो भी दूर हो जाती है. गौरतलब है, कि ये उपाय तंत्र शास्त्र में बताये गए है, जिन्हे करने से धन की कमी दूर हो जाती है.
इस उपाय के अनुसार घर में बरकत लाने के लिए अपनी तिजोरी में पड़े कुछ नोटों पर चंदन का इत्र लगा कर रखे. इससे गरीबी दूर होती है और बरकत आती है. इसके इलावा पांच छोटे नारियल और चार पीले रंग की कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बाँध कर तिजोरी में रखने से भी धन लाभ होता है. इसके साथ ही यदि आप बार बार लगातार धन की परेशानी से जूझ रहे है तो एक मोर के पंख पर गुलाब का इत्र लगा कर अपनी तिजोरी में रख दे. इससे धन आने के सभी द्वार खुल जायेंगे. गौरतलब है, कि तिजोरी में एक मोती शंख को लाल कपडे में बाँध कर रखने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

तो बिना देर किए आप भी इन उपायों को एक बार आजमा कर देखिये और अपनी रूठी हुई किस्मत को मना लीजिये.

Previous Post Next Post

.