बस ख़त्म होने वाला हैं. 25 दिसंबर को साल का आखरी और सबसे बड़ा सोमवार हैं. इस दिन ग्रहों की स्थितियों से ऐसे महासंयोग बन रहे हैं जो आपके घर की तिजोरी भरने के लिए अति उत्तम हैं. इस दिन जो व्यक्ति ये ख़ास उपायों को करेगा उसे आने वाले साल कभी भी धन की कमी नहीं होगी. इतना ही नहीं इन उपायों को करने से आने वाला साल आपके लिए पैसा कमाने के नए रास्ते भी खोलेगा.
तो चलिए जानते हैं इस दिन कौन कौन से उपाय आपके लिए धन की वर्षा करेंगे.
सोमवार के दिन ये उपाय करेंगे धन की वर्षा
1. सोमवार के दिन शिव मंदिर जा कर उनका दूध, शहद, और जल से अभिषेक करे. अभिषेक करने के बाद शिवलिंग से नीचे बह रहे पानी से माथे पर तिलक लगाए और वहीँ मंदिर में बैठ रुद्राक्ष की माला से ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 जाप करे. ऐसा करने से आपके धन कमाने के रास्ते में जितनी भी बाधाएं आ रही हैं वो ख़त्म हो जाएगी.
2. सोमवार को पीपल के पेड़ पर जा कर सिंदूर लगा हुआ नाड़ा बांधे. इसके बाद उस पीपल के पेड़ के 7 पत्तों को तोड़ कर घर ले आए. अब आपको अगले सात सोमवार तक ये पीपल के पत्ते अपनी घर की तिजोरी में रखने हैं. याद रहे हर सोमवार आपको इन पीपल के पत्तों को बदलना होगा और नए पत्ते तिजोरी में रखने होंगे. अर्थात आपको अगले 7 सोमवार तक 7 पीपल के नए पत्ते तिजोरी में रखने हैं. ऐसा करने से आने वाले साल में आपकी तिजोरी हमेशा पैसो से भरी रहेगी.
3. सोमवार के दिन किसी ब्राह्मण को पेट भर भोजन कराए और उसे दक्षिणा में पैसे, पीले कपड़े और एक धातु की चीज भेंट करे. इसके बाद ब्राह्मण से आशीर्वाद के रूप में एक रूपए का सिक्का ले. अब इस सिक्के को अपने घर की तिजोरी में रख दे. ऐसा करने से आपके जीवन में धन आगमन के कई नए रास्ते खुलेंगे और आपको पैसा कमाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.
4. सोमवार के दिन नए लाल वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाए और फिर पास के किसी नदी या तालाब में स्नान करे. अब इन नए लाल कपड़ों को वहीँ नदी के पास छोड़ दे या किसी को दान कर दे. ऐसा करने से बुरा भाग्य आपके ऊपर से चला जाता हैं और अच्छा भाग्य पैसा कमाने में मदद करता हैं.
5. सोमवार के दिन सिर्फ पानी और लौंग खा कर उपवास करे और लाल गाय को गुड़ खिलाए. ऐसा करने घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी.