बजरी की नहीं, चूरमे से भरी ट्रॉलियां की लगी हुई है कतार

ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाड़ा गांव की हरियाली पहाड़ी पर स्थित भैरूजी मंदिर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। गुरुवार को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यकर्ता बबलू सिरोहिवाल ने बताया कि विशाल कलश यात्रा में 3100 कलशों की यात्रा निकाली जाएगी। 
यह स्थान आस पास के क्षेत्र में विख्यात है। भैरू बाबा के मेले व वार्षिकोत्सव में जानी मानी राजनैतिक हस्तियों शिरकत करेगी। प्रसादी के लिए बनाए तैयार 242 क्विंटल चूरमे को ट्रैक्टर की 6 ट्रालियों में रखा गया है। बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। 

दूर से ट्रॉलियों में भरा चूरमा मानो पुलिस द्वारा पकडी गई बजरी से भरी ट्रॉलियां नजर आती है, लेकिन भैरू बाबा के वार्षिकोत्सव के लिए बनाई अपार प्रसादी लोगों में भी कोतूहल बनी हुई है, गौरतबल है कि चूरमा तैयार करने के लिए थ्रेसर से पिसाई करके जेसीबी से मिलाया गया था। लक्खी मेले में भैरू बाबा के मन्दिर पर हर 2 घण्टे में हेलीकॉप्टर द्वारा होने वाली पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
Previous Post Next Post

.